Posts

Showing posts with the label Gadget fact

आग से सावधान के लिए स्मोक डिटेक्टर [smoke detector for fire aware]

Image
  आग से सावधान के लिए स्मोक डिटेक्टर [smoke detector for fire aware] Available languages ÷Hindi, English आग का प्रथम निशान  धुआं है | आग की चेतावनी से बड़ी हानी से बच शकते है | यह साधन जाहर स्थान (public area), विमान या ट्रेन उपयोग होता है | Work ÷ स्मोक डिटेक्टरके दो प्रकारके होते है। ( 1) photoelectric ( 2) आयनाइजेशन दो प्रकार के स्मोक डिटेक्टर अलग अलग प्रकार के धुए की पहचान करते है | photoelectric मे लेड ट्यूब के माध्यम से इंफ्रारेड(Infrared) किरण बहते है | यह किरण प्रथम भाग से पसार होता है और दूसरे भाग में प्रकाशित lamp होता है। यह प्रकाश और इंफ्रारेड(Infrared) के बिचमे कोई संपर्क नहीं होता परंतु जब धुआं पसार होता तब  धुऐ के रजकण (particles) परावर्तित होते है और इंफ्रारेड(Infrared) किरण गति में आ जाते हैं और चेतावनी बैल बजने लगती है । आयनाइजेशन स्मोक डिटेक्टर में ऐमिरिडियम नाम का रेडियो एक्टिव द्रव्य का यूज़ (use) होता है | यह द्रव्य महत्तम भाग है | यह रेडियो एक्टिव के रजकण बहते रहते है जब धुआं प्रवेश करता तब  धुऐ के नाइट्रोजन के कारण ये प्रक्रिया भंग हो...