आग से सावधान के लिए स्मोक डिटेक्टर [smoke detector for fire aware]
आग से सावधान के लिए स्मोक डिटेक्टर [smoke detector for fire aware]
आग का प्रथम निशान धुआं है | आग की चेतावनी से बड़ी हानी से बच शकते है | यह साधन जाहर स्थान (public area), विमान या ट्रेन उपयोग होता है |
Work÷ स्मोक डिटेक्टरके दो प्रकारके होते है।
(1) photoelectric (2) आयनाइजेशन
दो प्रकार के स्मोक डिटेक्टर अलग अलग प्रकार के धुए की पहचान करते है |
- photoelectric मे लेड ट्यूब के माध्यम से इंफ्रारेड(Infrared) किरण बहते है | यह किरण प्रथम भाग से पसार होता है और दूसरे भाग में प्रकाशित lamp होता है। यह प्रकाश और इंफ्रारेड(Infrared) के बिचमे कोई संपर्क नहीं होता परंतु जब धुआं पसार होता तब धुऐ के रजकण (particles) परावर्तित होते है और इंफ्रारेड(Infrared) किरण गति में आ जाते हैं और चेतावनी बैल बजने लगती है ।
- आयनाइजेशन स्मोक डिटेक्टर में ऐमिरिडियम नाम का रेडियो एक्टिव द्रव्य का यूज़ (use) होता है | यह द्रव्य महत्तम भाग है | यह रेडियो एक्टिव के रजकण बहते रहते है जब धुआं प्रवेश करता तब धुऐ के नाइट्रोजन के कारण ये प्रक्रिया भंग हो जाती है | और बीज प्रवाह अटक ने से चेतावनी बैल बजने लगती है ।
यह डिवाइस पहले से ही अग्नि का चेतावनी दे देता है इससे बड़ी हानि से बच सकते हैं यह साधन बड़ी कंपनियों में यूज़ होता है
__________________________________________________
The first sign of fire is smoke. Big losses can be avoided by fire warning. This device is used in public area, plane or train.
Work÷ There are two types of smoke detectors. (1) photoelectric (2) Ionization
- Infrared rays flow through a photoelectric lead tube. This ray spreads from the first part and the lamp is illuminated in the second part. There is no contact between this light and infrared, but when the smoke spreads, the particles of the smoke are reflected and the infrared rays come in motion and the warning bell starts ringing.
- Ionization smoke detectors use a radioactive material called amyridium. This matter is the largest part. These radioactive silver particles keep flowing when the smoke enters, then this process is broken due to the nitrogen of the smoke. And the seed flow gets stuck and the warning bell starts ringing.
Comments