न्यूजीलैंड का तीन आंखों वाला : टुआटारा [New Zealand's three-eyed: Tuatara]
न्यूजीलैंड का तीन आंखों वाला : टुआटारा [New Zealand's three-eyed: Tuatara]
Available languages÷ Hindi, Englishहर प्राणी को दो आंखे होती है | लेकिन तीन आंखों वाला प्राणी भी है। न्यूजीलैंड में तीन आंखों वाला टुआटारा पाया जाता है | मगरमच्छ जैसा दिखाऊ लेकिन मगरमच्छ शे छोटा और हरा रंग का होता है | टुआटारा की लंबाई दो - ढाई फूट होती हैं | टुआटारा की तीसरी आंख उसके सिर के बीचमे होती है | जैसे बड़ी उम्र के टुआटारा की तीसरी आंख चमड़ी के नीचे ढकी हुई रहती है | यह तीसरी आंखे सूर्य की अल्ट्रा वायोलेट किरणों से बचाने के लिए है। एसा वैज्ञानिक मानते है।
टुआटारा का सिर chameleon जैसा होता हैं | लेकिन टुआटारा का उपला जड़बा चाच की तरह आगेकी तरफ़ फेला हुआ रहता है , निचला जड़बा मे दांतों के दो हार हैं। टुआटारा की दोनो आंखे अलग-अलग दिशा में देख सकती है | अंधेरे और प्रकाश को देखने के लिए उसकी आंखों में विभिन्न प्रकार की कोशिकाएं होती हैं। रात्रि के समय दरमियान शिकार के लिए निकल ते है | वोह अपना जीवन छोटे छोटे जीवजंतु को खाके गुजारता है|
_____________________________________________
Comments