घोड़ों के बारे में यह जानें ? (Learn this about horses)
घोड़ों के बारे में यह जानें ? (Learn this about horses) Available languages ÷Hindi, English मानव जाती प्राचीन समय से घोड़ों की सवारी करते हुए आए है | जब वाहन (vehicle) नहीं थे तब घोडे को ज्यादा प्रमाण उपयोग किया जाता था। लेकिन कीया आप घोड़ों के बारेमे यह जानते हो. जब धोड़ा पाच वर्ष का होता है तब उसके दात उगने चालू हो जाते है | उम्र के साथ उसके दात की लम्बाईभी बढ़ती है| जानकार व्यक्ति उसके दात की लम्बाई देख कर उसकी उम्र पता कर लेते है| घोड़ा अपने कान,नाक & आंख के माध्यम से गुस्सा और खुशी व्यक करता है| हमारे नाखून की तरह धोडे की पाव की खुर बढ़ती रहती है। घोड़े को ग्रीक भाषा में ' इक्विस' कहते है जिसका अर्थ झडपी (स्पीड) घोड़ी के बच्चे ज्यादातर रात्रि के समय में जन्म होता है| जन्म होने के 1 घंटे के बाद खड़े होते है| घोड़े के लंबे पैर,बड़े फेफड़े और बड़े हार्ड होने के कारण वह स्पीड में भाग सकते है,ज्यादा वजन और लंबी छलांग मार सकते है| घोड़े मूह से सांस नहीं ले सकते, इसलिए हफ्ते नहीं है l .........................................................................